
सपने में मरी हुई माँ को देखना : शुभ या अशुभ
जिस तरीके से सपने में मृत पिता को देखने के अलग अलग संकेत होते है उसी प्रकार सपने में मृत माँ को देखने के संकेत भी शुभ और अशुभ हो सकते है। मृत पिता के स्वपन में आने के विषय में हम आपको बता चुके हैं, उसका लिंक दिया गया है सपने में मरे हुए पिता को देखना
और आज बात करेंगे स्वपन में स्वर्गवासी माता के दिखने के बारे में। तो चलिए विस्तार से जानते है –
सपने में माँ को चुपचाप बैठे हुए देखना – इसका मतलब यह है की स्वर्गवास होने से पहले उनकी कोई प्रबल इच्छा थी हो अभी तक पूरी नहीं हुई है और वो आपके माध्यम से वो पूरा करवाना चाहती है।
सपने में माँ को गुस्से में देखना – आप सब जानते है की माँ तो आखिर माँ होती है और स्वर्गवास होने के बावजूद भी हमारे पूर्वजो का लगाव हमसे बना रहता है। सपने में मृत माँ यदि गुस्से में दिखाई दे तो यह एक संकेत है जिसमे वो आपको ये बताना चाहती है की आप कुछ ऐसे काम में लगे हुए है जो आपके लिए सही नहीं है और आपको जीवन में परेशानी आ सकती है। या फिर अगर आपने कोई नया काम शुरू किया है तो आपके लिए उपयुक्त नहीं है।
सपने में मरी हुई माँ को हस्ते हुए देखना – यदि किसी बीमारी के बाद माँ का देहांत हुआ हो और सपने आपको वह स्वस्थ दिखाई दे तो यह संकेत होता है की उनका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो गया है. और इस स्वप्न के माध्यम से वह आपको यही संकेत देते है की अब आप उनके बारे में सोचकर स्वयं को तकलीफ ना दे. स्वपन शास्त्र में ऐसे सपने को आश्वासन स्वप्न का नाम दिया गया है. ऐसा स्वप्न देखने के बात आपको प्रसन्न होने चाहिए की हमारे पूर्वज का जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो गया है तथा अब वह खुश है.
यदि आपको सपने में बार बार माँ दिखाई देती है तो इससे आपका मन काफी विचलित होता है और जीवन में काफी परेशानी आ सकती है इसके लिए आपको भगवान् शिव की पूजा करनी चाहिए जिससे अशुभ सपनो का प्रभाव काम हो जायेगा। इसके लिए आप घर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा भी कर सकते है।
अगर वही किसी स्वस्थ सदस्य की मृत्यु हुई हो और सपने में वह आपको बीमार दिखाई दे तो यह संकेत दर्शाता की वह आपसे अपनी कोई इच्छा व्यक्त करना चाहते है. और उसे आपको समझने का प्रयास भी करना चाहिए. या फिर इसे ऐसा समझिये की स्वर्गवास होने पहले ही उनकी कोई प्रबल इच्छा थी जिसे वह पूरा करने चाहते थे. किन्तु कर नहीं पाए. तो यदि आपको उस इच्छा का पता हो तो उसे अवश्य ही पूरा करे. इससे स्वर्गवासी व्यक्ति की आत्म को शांति प्राप्त होती है साथ ही आपके भी परिवार में सुख सम्पति कई गुना बढ़ जाती है. वही अगर आपको पता होने के बावजूद आप वह इच्छा पूर्ण नहीं करते तो आप संकट में पड़ सकते है.
यदि कोई जीवित व्यक्ति सपने में मृत दिखाई दे तो हम घबरा जाते है. जबकि स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई जीवित व्यक्ति सपने में मृत दिखाई तो यह संकेत है की व्यक्ति की आयु में और अधिक वृद्धि हो गई है. जी हा दोस्तों ऐसा सपने लम्बी आयु के सूचक होते है. और इस सपने को बुरा सपना नहीं मन्ना चाहिए.
यदि आपको रात के समय सपने में बुरी आत्माये परेशान करती है या उनके सपने में आने से आप डर जाते है, तो यह शिव लॉकेट धारण करें जो की अत्यंत ही प्रभावशाली है | यह लॉकेट धारण करने से आपको बुरे सपने नहीं आते है और महादेव की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी।
मृत माता हमारे स्वप्न में आये, गुमसुम सी और कुछ बोले ना , तो ऐसे स्वप्न के बारे में बताया गया है की वो हमारे जीवन में चाल रही गतिविधियों से हमे आगज करने का प्रयास कर रहे है. अर्थात या तो हम कोई गलत कार्य करने जा रहे है या फिर गलत कार्य करने की सोच रहे है.
यदि सपने में आकर वह हम आशीर्वाद दे परन्तु कुछ बोले ना तो यह संकेत है की आप जो कार्य कर रहे है या करने वाले है उसमे आपको शत प्रतिशत सफलता मिलने वाली है.
यदि सपने में मृत माता आपको उदास दिखाई दे या आपको आभास हो की वह हमारे द्वारा किये गए कार्यो से प्रसन्न नहीं हो रहे तो ऐसे कार्यो को आप तुरंत छोड़ दे. क्योकि यह आपके लिए अशुभ परिणाम खड़े कर सकता है. सपनो के ही माध्यम से हमारे पूर्वज हमे पहले ही आगाह तो कर देते है परन्तु हम उनको समझ ना पाने के कारण अनेक गलतिया कर बैठते है.
मृत माता हमारे सपने में आकर हमसे कुछ वस्तुओ की मांग करे. किन्तु मुख से कुछ नहीं बोले . जैसे सपने में हमे आभास हो की वे निर्वस्त्र दिखे, पेरो में जूते या चप्पल नहीं दिखाई दे रहे या फिर वह भूखे है यदि ये आभास हो तो यह भी एक संकेत है की जो चीज़े नहीं दिखाई दे रही है या फिर उन्हें भूख लगी है इन चीज़ो को आप उनके नाम से या तो ब्राह्माण को दान करे या फिर किसी मंदिर में जाकर भी आप इन चीज़ो का दान कर सकते है और इन्हे दान करते समय मन में ऐसा ध्यान करे की ये सभी चीज़े आपकी माता को प्राप्त हों. ऐसा करने से वो प्रसन्न होंगी और आपकी मनोकामना भी पूर्ण होंगी.
यदि मृत माता हमे सपने में कही दूर या आकाश पर दिखाई दे तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह संकेत दर्शाता है की उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो चुकी है. और वह ाकशीयवृति से आपको आशीर्वाद प्रदान करे रहे है.
Sapne me mrit maa ko dekhna