
सपने में हनुमानजी का दिखना : शुभ या अशुभ
Hanuman Ji ka Sapna: हनुमान जी को सपने में देखना जीवन में कुछ विशेष बातों का संकेत करते हैं. हनुमान जी को पूजा सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाली बताई हैं. इसीलिए हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन उत्तम माना गया है. सपने में यदि आपको हनुमान जी दिखाई देते हैं तो मंगलवार के दिन ये कार्य अवश्य करना चाहिए. उससे पहले ये देख लें की हनुमानजी आपको किस स्वरुप में दिखे हैं ?
हनुमान जी का बाल रूपसपने में यदि हनुमान जी का बाल रूप दिखाई दे तो इसे शुभ संकेत के तौर माना जाता है. इस सपने का अर्थ ये होता है कि आने वाले दिनों में आपको आनंद की प्राप्ति होने वाली है. हनुमान जी का बालरूप इस बात का भी संकेत करता है कि आने वाले दिनों में आप किसी नई विद्या को सीख सकते हैं. लोगों का स्नेह प्राप्त होगा. सेहत भी बेहतर होगी.
सपने में हनुमान जी के पंच मुख को देखनासपने में यदि में आपको हनुमान जी पंच मुखी रूप दिखाई दे तो ये इस बात का संकेत करता है कि आने वाले दिनों में हनुमान जी की विशेष कृपा आपको प्राप्त होने वाली है. किसी कार्य के पूर्ण होने का भी ये रूप संकेत देता है. पंचमुखी हनुमान जी का सपने में दिखाई देना अत्यंत शुभ माना गया है. इस रूप को देखने से बड़ी समस्या से या तो निजात मिलता है या फिर कोई बड़ा लाभ प्राप्त होता है. भगवान का ये रूप जीवन में उन्नति का भी इशारा करता है.
सपने में यदि हनुमान जी दंड देते हुए दिखाई देंतो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और क्षमा याचना करनी चाहिए. हनुमान जी किसी भी रूप में सपने में दिखाई दें तो मंगलवार को हनुमान की विशेष पूजा करनी चाहिए.
मंगलवार को करें ये उपायइस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए. जरूरतमंद व्यक्तियों को दान आदि देना चाहिए. इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ भी करना चाहिए