
बुधवार की शाम कर लें ये काम, हो सकते हैं मालामाल
लगभग सभी लोग जानते हैं हिंदू धर्म और ज्योतिष में प्रत्येक देवी-देवता को एक-एक दिन समर्पित है। इसके अनुसार बुधवार का दिन भगवान शंकर के पुत्र भगवान गणेश को सर्मपित है। कहते हैं इस दिन इनकी पूजा-अर्चना आदि करना बहुत लाभदायक होता है। इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि बुद्धि प्रदाता गणपति के पूजन से जीवन में सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है। तो अगर आप भी किसी प्रकार की पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो बुधवार के दिन शाम को एक उपाय करने से आपकी से तंगी हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो सकती है।
ज्योतिष के अनुसार अगर आपके जीवन में पैसों संबंधी कोई समस्या आपको परेशान कर रही है तो बुधवार के दिन शाम को 6 बजे से लेकर रात 9 बजे के बीच एक छोटे से रामबाण उपाय को श्रद्धा पूर्वक कर लेंगे तो आप के लिए धन आवके के सभी रास्ते खुल जाएंगे। बुधवार की शाम को 6 बजे से 9 बजे के बीच एक छोटा लाल कलावा लें फिर उस पर गणेश जी के चरणों का सिंदूर लगाएं और इसे उनके चरणों में ही रख दें। इसके बाद यहीं बैठकर ॐ श्रीगणेशाय नमः का 108 बार जप करें। जाप के बाद गणेश जी की आरती करें। आरकी करने के बाद इस लाल कलावे को हाथ में लेकर दोबारा से उपरोक्त मंत्र का 11 बार उच्चारण करते हुए 7 बार गांठ बांधकर गले में बांध लें या पर्स में रख लें। इस उपाय को करने के बाद कुछ ही समय में आपको चमत्कारी परिणाम देखने को मिलेंगे।
अगर किसी जातक को किसी प्रकार की बुरी नज़र लगी हो तो बुधवार के दिन एक गीला नारियल लें, उसे अपने सर पर से सात बार घुमाकर इस नारियल को गणेश जी के चरणों में तोड़ दें। ध्यान रहे इस नारियल को खाएं नहीं। कहा जाता है कि ऐसा करने से बुरी नज़र के चलते धन-लाभ की प्राप्ति में आने वाली सभी रूकावटें दूर हो जाती हैं। ॐ श्रीगणेशाय नमः
On Wednesday, perform this and you can be a millionaire. Om Shree Ganeshaay Namah