धृतराष्ट्र की कितनी संतानें थी ? जवाब वेद व्यास जी द्वारा रचित महाभारत से
धृतराष्ट्र के कितने पुत्र थे? 99, 100 या 101? तो दोस्तों, इस सवाल का जवाब मिलता हैं वेद व्यास जी द्वारा रचित श्रीमहाभारत आदि पर्व के अंतरगत संभव पर्व के 114वें अध्याय में…
धृतराष्ट्र की कितनी संतानें थी ? यही प्रश्न जन्मेजय ने वैशम्पायन जी से किया: कि गांधारी के कितने पुत्र हुए और उनकी उत्पति कैसे हुई तो वैशम्पायन जी कहते हैं की एक बार वेद व्यास हस्तिनापुर आए और गांधारी की आव भक्ति से काफी प्रसन्न हुए और उसे शत पुत्रवती भव् का आशीर्वाद दिया। अर्थात तुम्हारे 100 पुत्र हों ।
समयानुसार, गांधारी ने धृतराष्ट्र से गर्भ धारण किया। 2 वर्ष बीत गए लेकिन प्रसव नहीं हुआ । तब भी गांधारी उस गर्भ को धारण किये रही । इसी बीच, एक दिन, गांधारी को ये समाचार मिला की कुंती के गर्भ से प्रातःकालीन सूर्य के समान एक तेजस्वी पुत्र हुआ है। गांधारी का गुस्सा सातवें आसमान पर था और आवेश मैं आकर उसने अपने पेट पर प्रहार करना शुरू कर दिया जिसके फलस्वरूप उसको प्रव पीड़ा होने लगी और एक मॉस का पिंड उसके गर्भ से बाहर आया। गांधारी ने इस पिंड को फेकने का निश्चय कर लिया।
तुरंत वहाँ वेद व्यास जी आ गए और गांधारी को ऐसा करने से रोका।
उसके बाद क्या हुआ ? जानने के लिए देखिये आज का वीडियो
How many children did Dhritarashtra have? Janmejaya asked the same question to Vaishampayana ji: How many sons Gandhari had and how they were born, Vaishampayan ji says that once Ved Vyas came to Hastinapur and was very pleased with Gandhari’s devotion and blessed him with the blessings of Shatputravati Bhav. That means you should have 100 sons.
Meanwhile, one day, Gandhari got the news that Kunti’s womb gave birth to a bright son like the morning sun. Gandhari’s anger was on the seventh heaven and in a fit of passion, she started hitting her stomach, due to which she started suffering from pain and a mass of moss came out of her womb. Gandhari decided to throw this body.
What happened after that? To know this, watch the video till the end.
आप हमें फॉलो कर सकते है (You may follow us at) :-
Facebook: https://www.facebook.com/FusionOfHinduShakti/
Twitter: https://twitter.com/DharamSanskriti
Instagram: https://www.instagram.com/dharamsanskriti/
#dhritarashtra #dhritrastra_sons #धृतराष्ट्र_कितनी_संतानें #dharamsanskriti