क्या वाकई राजा दशरथ का मुकुट था कारण श्रीराम के बनवास का ? सही या गलत जांच पड़ताल | धर्म संस्कृति
रामायण को लेकर एक कहानी इन्टरनेट पर घूम रही है जिसके शीर्षक में लिखा है कि 99% हिन्दू इसे नहीं जानते और हजारों-लाखों लोग, इस कहानी को पढ़कर खूब शेयर कर रहे हैं | इस कहानी के मुताबिक “एक ऐसा मनहूस मुकुट जब वो राजा दशरथ के पास गया तो उन्हें पीड़ा झेलनी पड़ी. बाली से जब रावण वह मुकुट लेकर गया तो तो बाली को अपने प्राणों को आहूत देनी पड़ी. इसके बाद जब अंगद रावण से वह मुकुट लेकर गया तो रावण के भी प्राण गए। यदि कैकयी श्री राम को वनवास नही भेजती तो रघुकुल सम्मान वापस नही लोट पाता. कैकयी ने कुल के सम्मान के लिए सभी कलंक एवं अपयश अपने ऊपर ले लिए” कितनी सच्चाई है इस कहानी में ?
क्या वाकई राजा दशरथ का मुकुट था कारण श्रीराम के बनवास का ? सही या गलत जांच पड़ताल | धर्म संस्कृति
#raja_darshrath_ka_mukut #dashrath_crown #राजा_दशरथ_मुकुट #dharam_sanskriti
Please see the video till the end & if you have any questions, please feel free to ask in the comment box below. You may also find us at:
Facebook: https://www.facebook.com/dharamsanskriti
Twitter: https://twitter.com/DharamSanskriti
Instagram: https://www.instagram.com/dharamsanskriti