सपने में यदि आपको हनुमान जी दिखाई देते हैं तो मंगलवार के दिन ये कार्य अवश्य करना चाहिए. उससे पहले ये देख लें की हनुमानजी आपको किस स्वरुप में दिखे हैं ?
सपने में माँ को चुपचाप बैठे हुए देखना – इसका मतलब यह है की स्वर्गवास होने से पहले उनकी कोई प्रबल इच्छा थी हो अभी तक पूरी नहीं हुई है और वो आपके माध्यम से वो पूरा करवाना चाहती है।सपने में माँ को गुस्से में देखना : आप सब जानते है की माँ तो आखिर माँ होती है और स्वर्गवास होने के बावजूद भी...
सपने में मरे हुए पिता को देखना एक अत्यधिक भावुक सपना होता है और यह सपना हमें कई उलझनों में डाल देता है कि हमारे स्वर्गीय पिता हमें किस बात के संकेत सपनों के द्वारा दे रहे थे। अगर आप भी अपने सपने में अपने स्वर्गीय पिता को देखते हैं और यह जानना चाहते हैं कि वे क्या संकेत दे रहे थे तो आज के हमारे इस अध्याय में हम इसी की जानकारी देने जा रहे हैं