6 temples of Hanumanji
0

हनुमानजी के 6 चमत्कारी मंदिर , कहीं लेटे हुए हैं तो कहीं उलटे और कहीं नारी रूप में हैं बजरंग बली

धर्म की नगरी इलाहाबाद में हनुमानजी का यह मंदिर पूरी दुनिया में इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां हनुमानजी की प्रतिमा लेटी हुई है। इस मंदिर को श्रद्धालु हनुमानजी का घर भी कहते हैं। लोगों का मानना है कि इस मंदिर में सभी मन्‍नतें पूरी होती हैं। कथा है कि औरंगजेब और उसकी भीषण सेना ने हनुमान जी की प्रतिमा को हटाने की खूब कोशिश की लेकिन वह टस से मस न कर सके